+918042754929
Currently it only shows your basic business info. Start adding relevant business details such as description, images and products or services to gain your customers attention by using Boost 360 android app / iOS App / web portal.
#बेल्सपाल्सी #मुँह_का_लकवा_का_पूर्ण_ईलाज_है_फिजियोथेरेपी_में ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ #बेल्सपाल्सी (#मुँह_का_लकवा) एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें चेहरे की मांसपेशियों में अचानक से कमजोरी आ जाती है। इससे चेहरे का एक तरफ का हिस्सा मुरझाया या लटका हुआ दिखने लगता है। इससे आप एक ही तरफ से हंस पाते हैं और बेल्स पाल्सी से ग्रस्त चेहरे की तरफ की आंख भी बंद नहीं हो पाती। बेल्स पाल्सी को #मुह_का_लकवा या #फेसिअलपाल्सी के नाम से भी जाना जाता है जो किसी भी उम्र में हो सकती है। इसके सटीक कारण का पता नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह चेहरे के एक तरफ की मांसपेशियों को कंट्रोल करने वाली नसों में सूजन और लालिमा आने के परिणामस्वरूप होता है। यह वायरल इन्फेक्शन के बाद होने वाला एक रिएक्शन भी हो सकता है। फिजियोथेरेपी चिकित्सा में #इलेक्ट्रिक_मसलस्टिमुलेटर द्वारा मांशपेशियों को मजबूत किया जाता है। न्यूरो फिजियो डॉ राजकुमार बारोडिया बताते है कि अगर मरीज मुँह का लकवा होते ही ये इलाज चालु कर ले तो वो एक सप्ताह में तैयार हो सकता है अन्यथा थोड़ा ज्यादा समय लगता है, इसमें मांसपेशियों की स्तिथि यानी की मजबूती और कमजोरी को देख कर विशेषज्ञ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट द्वारा #गेल्वेनिक या #फेरेडिक_मसल_स्टिमुलेशन दिया जाता है। दर्द और सूजन को खत्म करने के लिए #अल्ट्रासोनिक_थेरेपी व #इंफ्रा_रेड_किरणों का शेक फेसिअल नर्व पर किया जाता है।इसके अलावा मरीज को विशेष फेसिअल मसाज भी बतायी जाती है, और फेसिअल एक्सरसाइज भी करनी पड़ती है, जिससे मरीज पूर्ण स्वस्थ हो जाता है। ☎ ●8080292950● 📲 ●9834470139● #ProudToBePhysiotherapist #PhysiotherapyTreatment #BestPhysiotherapistInNagaur #PhysiotherapyNagaur #NeuroPhysiotherapy #NeuroMuscularExpertPhysiotherapist #OrthoPhysiotherapy #ExpertPhysiotherapist #BellsPalsyTreatment #FascialPalsyTreatment #मुँह_का_लकवा